आरजेडी से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पहली बार मीडिया के सामने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि हमको सब मीडिया से पता चला है। तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली। मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये सब लोग मिले हुए हैं। ये इलेक्शन की वजह से हुआ है। पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है। उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी। मेरा क्या होगा उनसे पूछिए. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है।’
ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये लोग सब मिले हुए हैं। कल रात में भी मिले होंगे। बोला होगा कि सब शांत हो जाएगा। ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमको कुछ पता ही नहीं है, नहीं तो हम पहले ही मिलते। उनसे पूछिए जब हमको मारा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया। उनसे पूछिए मेरा क्या होगा?’ कोई सामाजिक न्याय नही है। मेरी जिदंगी बर्बाद हुई कहाँ था उस समय सामाजिक न्याय। मुझे उस घर मे मारा गया, अपमानित किया गया, कहां था उस समय सामाजिक न्याय।
‘हनी ट्रैप’ का शिकार हुए हैं तेजप्रताप यादव.. लालू यादव के भतीजे ने किया दावा
बताते चलें कि ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप यादव से 2018 में शादी की थी। चकाचौंध भरे इस रिश्ते का अंत साल भर के भीतर ही तलाक की लड़ाई में बदल गया। लेकिन इसके पीछे की कहानी बेहद दर्दनाक थी। ऐश्वर्या ने पहले भी आरोप लगाए थे कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया था। उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें घर में प्रताड़ित किया गया।
बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी सार्वजनिक की गई थी। लालू यादव ने उन्हें परिवार और छह साल के लिए पार्टी से बाहर करने का ऐलान कर दिया। हालांकि तेज प्रताप यादव की तरफ से कहा गया था कि उनका अकाउंट हैक हुआ है। लेकिन पार्टी से बाहर निकालने के बाद अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।