बिहार: असम कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत अन्य नेताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर दी है।

हमारे बहुत से वरिष्ठ साथियों को नई जिम्मेदारी मिली है। हम सभी के साथ मिलकर काम करेंगे. आने वाले समय में असम के लोगों के आशीर्वाद की हम अपेक्षा करते हैं और हम आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर एक नए असम का संकल्प लेंगे। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अपने बिहार दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश दिए। असम कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए गोगोई ने यहां अपनी नई भूमिका, राजनीतिक प्राथमिकताओं और देश के समसामयिक मुद्दों पर अपनी बात रखी।
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने दिखा दिया ‘अपराधियों का मंगलराज’
बिहार दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस की ‘जय हिंद’ सभा की घोषणा की, जो मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इसमें कांग्रेस राज्य के प्रमुख मुद्दों पर अपना पक्ष रखेगी और जनता से संवाद कायम करेगी। वहीं असम के आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि हम एक नए, प्रगतिशील और समावेशी असम का संकल्प लेते हैं। उन्होंने युवाओं, किसानों और महिलाओं के हितों को केंद्र में रखकर पार्टी को नई दिशा देने की बात कही।
प्रधानमंत्री के पाकिस्तान संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान “जिंदगी जियो, रोटी खाओ वरना मेरी गोली खाओ” पर प्रतिक्रिया देते हुए गोगोई ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर जिम्मेदारी से व्यवहार किया है। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान को दोहराया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान को सख्त और ठोस जवाब मिलना चाहिए।
असम के मुख्यमंत्री को दिया जवाब
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव गोगोई ने कहा, “अभी मैं पटना में हूं और मेरा पहला कार्यक्रम यहीं है। असम के मुख्यमंत्री को मैं असम जाकर जवाब दूंगा।” उनके इस बयान को राजनीतिक शिष्टता के साथ आत्मविश्वास का प्रतीक माना जा रहा है।