ए आई एम आई एम के विधायक अख्तरुल इस्लाम (MLA Akhtarul Islam) ने कहा है कि जिस तरीके से यूपी से खबरें आ रही हैं वहां पर शासन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ईवीएम से छेड़छाड़ कर एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में संविधान विरोधी लोगों की सरकार नहीं बननी चाहिए। जिनके शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई। हम कितने सीटों पर जीत पायेंगे यह सारी चीजें भविष्य की हैं। हमारी कामना और देशवासियों की कामना यही है कि ऐसे लोगों की सरकार न बने जो संविधान विरूद्ध काम करते हों। जो देश में रंग भेद जाति का उन्माद पैदा करते हों। ऐसे लोगों का देश की सरकारों में बैठना संविधान के प्रति और देश के प्रति अच्छी नहीं है।
योगी की सरकार वहां नही
यह उन्मादी लोगों को गद्दी पर नही बैठनी चाहिए। जब एग्जिट पोल करने वाले ही अपने जगह पर स्थिर नहीं हैं तो उस एग्जिट पोल के आधार पर क्या कहा जा सकता है। जहां तक हमलोगों ने यूपी को देखा है यक़ीनन हमलोग वहां उम्मीद करते हैं कि योगी की सरकार वहां नही बननी चाहिए। अगर बनती है तो समझ लीजिए कि यह आश्चर्य की बात होगी। जिस तरह से चुनाव नतीजे आने से पहले ईवीएम पकड़े जा रहे हैं जैसा की सूचना आ रही है।
योगी सरकार की विफलता
ये लोग पहले से ही सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसी शंका जरूर है। योगी सरकार के कार्यकाल पर विधायक ने कहा कि जिस तरह से एनडीए की सरकार में महंगाई बढ़ी है जीएसटी नोटबंदी और कोरोना के मामले में जिस गंगा को पवित्र कहते रहें वहां पर लाशें तैरती मिलीं। इससे सरकार की विफलता सामने आई हैं। बेरोजगारी भी चरम पर है। पुलिस और मॉब लीचिंग जैसी घटना बढ़ी है।
पार्टी का जनाधार बढ़ा
आपके पार्टी की यूपी में क्या भूमिका होगी के सवाल पर विधायक ने कहा कि यह हमारे लिए नई जगह है। पार्टी पूरे राज्य में बहुत मजबूती से लड़ा है। बल्कि मुखर हो कर हमारे नेता ने बात की है जो दूसरे नेता नहीं कर सके। हमारी पार्टी यूपी चुनाव में अच्छा करेगी ऐसा मेरा विश्वास है। हमारा मामला सिर्फ जीत का नहीं है असली मामला हमलोग के पार्टी का जनाधार बढ़ा है। पिछला रिकॉर्ड को याद दिलाते हुए विधायक ने कहा कि कई जगहों पर देखा गया है कि बीजेपी को पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे थे फिर भी उनको ज्यादा वोट आ गया था। इसलिए ईवीएम पर सवाल आज भी है और आगे भी रहेगा।