राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर में एक बार फिर खुशियों की किलकारी गूंजी है। तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह शुभ समाचार मिलते ही पूरे राजद परिवार और समर्थकों में खुशी का माहौल है। तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में हुआ। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर तेजस्वी और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।
ममता बनर्जी ने कहा, “जब ये (तेजस्वी यादव) कोलकाता आए थे तो रात में बातचीत हुई थी। आज हम उन्हें और नवजात को देखने आए हैं। पुत्र रत्न की प्राप्ति से हमें बेहद खुशी है। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी यहां आयीं हैं। उनसे भी मुलाकात हुई। सभी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में चुनाव भी है। इसके लिए वह (ममता बनर्जी) तेजस्वी यादव को अग्रिम शुभकामनाएं देतीं हैं।
बड़े पापा बनने के बाद सामने आये तेज प्रताप.. बोले- भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद
पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। वहीं, बिहार की राजनीति में यह पारिवारिक खुशी एक सुखद क्षण के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर राजद नेताओं और समर्थकों ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार को बधाई दी है।