राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव और उनकी कथित पत्नी अनुष्का यादव के बीच चल रहे विवाद ने एक बार फिर सियासी और पारिवारिक हलकों में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार अनुष्का के भाई आकाश यादव ने सोमवार को खुलकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। पत्रकारों से बातचीत में आकाश यादव ने कहा, “तेजप्रताप और अनुष्का दोनों बालिग हैं। यह एक निजी मामला है और इसमें लड़का-लड़की अगर आपस में बात करें और समाधान निकालें तो बेहतर होगा। हम एक बड़े भाई के रूप में अपनी बहन के साथ खड़े हैं, जो भी उसका निर्णय होगा हम उसे स्वीकार करेंगे।”
बड़े पापा बनने के बाद सामने आये तेज प्रताप.. बोले- भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद
आकाश यादव ने इस विवाद को अनावश्यक रूप से सार्वजनिक करने की आलोचना करते हुए कहा, “हम भी सोशल मीडिया से ही जान रहे हैं कि क्या हो रहा है। तेजप्रताप को पार्टी से निकालना जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला है। उनसे पूछा जाना चाहिए था, क्या उन्होंने कोई अपराध किया है? क्या वे रेपिस्ट हैं? क्या उन्होंने लालू परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाया है?”
दो परिवारों की इज्जत दांव पर है
उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक शादी या तलाक का नहीं, बल्कि दो परिवारों की इज्जत का है। “जो लोग समाज के ठेकेदार बनकर अनुष्का के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समय जवाब देगा। अगर ये लड़ाई नहीं रोकी गई तो यह बहुत दूर तक जाएगी।” आकाश ने साफ कहा कि इस विवाद का हल बातचीत से निकलना चाहिए था, न कि सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर। “ये कोई मुग़ल-ए-आज़म की फिल्म नहीं चल रही है। ये एक गरीब घर की बच्ची का मामला है। तेजप्रताप को पार्टी से निकालकर मामला और बिगाड़ा गया है।”
राजनीतिक आरोपों पर भी दी सफाई
अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए आकाश यादव ने कहा, “मुझ पर करोड़ों कमाने, ट्रांसफर-पोस्टिंग में भूमिका निभाने और तलाक करवाने तक के आरोप लगे। उनसे (तेजप्रताप से) पूछिए कि जिस दिन तलाक हुआ, क्या मैं उनके घर गया था या नहीं? जो व्यक्ति उस घर को तोड़ने में भूमिका निभा रहा था, वो आज लालू यादव का पीए बनकर बैठा है।”
बिहार में कांग्रेस की महिला गारंटी योजना.. सुप्रिया श्रीनेत सरकार पर बोला हमला
उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपनी बहन और परिवार के लिए संघर्ष करते रहेंगे। “लालू जी हमारे लिए आदरणीय हैं। हम उनसे अपील करते हैं कि इस मामले को और न बढ़ने दें, इसे सार्वजनिक रूप से उछालने की बजाय हल निकालें। अगर अभी नहीं रोका गया तो मामला बहुत दूर तक जाएगा।”
क्या है पूरा मामला
बीते चार दिनों से तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं। पूरा सिलसिला 24 मई शाम 6 बजे से तब शुरू हुआ, जब तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का के साथ रिश्ते की बात को सार्वजनिक किया गया। कई फोटोज में अनुष्का मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही हैं। एक फोटो में वे छलनी से तेजप्रताप का चेहरा देख रही हैं।
इस पोस्ट के अगले दिन रविवार को RJD सुप्रीमो लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था।। लालू ने फेसबुक पर ही इसका ऐलान किया था। अभी पूरा लालू परिवार कोलकाता में है। इस पूरे प्रकरण पर अभी तक तेजप्रताप या अनुष्का का कोई बयान नहीं आया है।