राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दुबारा दादा बनने और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दुबारा पिता बनने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बधाई संदेश भेजा है। सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें उनके बेटे के जन्म पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव जी को पुत्र के जन्म पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बधाई दी है।
बता दें कि लालू यादव और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। पहले तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट और उसके बाद उन पर लालू यादव के एक्शन की चर्चा रही। अब चर्चा की वजह है परिवार में गूंजी किलकारी। लालू यादव के छोटे पुत्र और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने मंगलवार की सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया।
पुत्र प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सब बहुत खुश हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सामने इलेक्शन है। मेरा बेटा खुशी की हवा लेकर आया है।