सारण जिले से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने गोदरेज संचालक व उसके भाई को गोलियों से भून दिया है। जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई है। हालांकि परिजन आनन-फानन में उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद परिवार वालों में खासा आक्रोश देखने को मिला।
बुरे फंसे बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव.. 6 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा
वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह एवं सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उमा नगर निवासी अवधेश कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह एवं उनके चचेरे भाई इसुआपुर क्षेत्र के निवासी शंभू नाथ सिंह शामिल है।