24 घंटे में अपराधियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गोली मारकर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी गई। दूसरी घटना मथुरापुर ओपी क्षेत्र में हुई। यहां चौमिन विक्रेता की हत्या कर दी। गोलियां लगने से दुकानदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे बाजार में दहशत फैल गई।
प्रेम-प्रसंग हुई दुकानदार की हत्या
पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखे बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि फास्ट फूड विक्रेता घर जा रहा था, तभी उसका परिचित उसे गली में ले गया और गोली मार दी। प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है। मृतक के पिता ने कहा कि गांव के ही दो युवकों से सचिन का विवाद चल रहा था। सचिन गांव की लड़की से प्रेम करता था और दो लड़के इस पर उसे बराबर धमकियां देते थे।