दरभंगा के अतिथि गृह में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गड़बड़ करने वालों को सजा मिलेगी। बिहार में बीमारी को महामारी नहीं बनने देंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार एक बीमारी है और सरकार इसे महामारी नहीं बनने देगी। उन्होंने बताया कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और निगरानी की टीमों के जरिए लगातार जांच और कार्रवाई की जा रही है। सैकड़ों भ्रष्ट और गड़बड़ी करने वाले लोगों पर अब तक सख्त कार्रवाई हो चुकी है।
पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक संपन्न, सीट बंटवारे की प्रक्रिया में तेजी
उन्होंने कहा कि सभी विभागों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पारदर्शिता के साथ काम करें। सरकार सुशासन और विकास के संकल्प के साथ सभी के लिए काम कर रही है।
विरोधी की तरह हम दिखावा नहीं नहीं करते हैं। विपक्ष पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो लोग बरसात में पानी में भीगकर ढोल बजाकर काम करते थे और जनता से सवाल करते थे, वही लोग अब नेता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए काम करने वाली है, न कि नौटंकी करने वाली।
Air India Plane Crash.. तेजस्वी-मांझी-पप्पू समेत बिहार के इन नेताओं ने जताया दुख
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार का जन संवाद कार्यक्रम खुला दरबार है, जहां मंत्री और अधिकारी शालीनता और अनुशासन के साथ आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं हम झूठी सहानुभूति लूटने के लिए भी ऐसा नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि हम खुले तौर पर जनता की समस्याएं सुनने वाले लोग हैं, न कि दिखावा करने वाले। हम अपने घर, क्षेत्र, और ऑफिस में भी यही काम करते हैं। इसलिए आप लोगों को कोई शक नहीं रखना चाहिए कि हम जनता की समस्याएं बंद कमरे में नहीं सुनते।