[Team insider] होली सहित आने वाले अन्य पर्व त्यौहार को लेकर रांची जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता। इसे लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक रांची उपायुक्त और एसएसपी के नेतृत्व में हुई। वहीं शांति समिति सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है, तो वहीं लॉ एंड आर्डर के लिए भी प्रिवेंटिव एक्शन लिए जाने की बात कही गई।
इस बार की होली में जमकर गुलाल उड़ेंगे
पिछले दो वर्षों से होली के रंग ने कोविड ने भंग डाली है लेकिन इस वर्ष हालात सुधरे है, जिसे लेकर उम्मीद है कि इस बार की होली में जमकर गुलाल उड़ेंगे। इसे देखते हुए भी जिला प्रशासन हर मुकम्मल तैयारी में जुटा है। मामले को लेकर रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि अमन और चैन से पर्व त्यौहार का लोग लुत्फ उठा सके इसे लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी और पर्व त्यौहार को लेकर लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं कोविड के द्वारा जारी गाइड लाइन का भी अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।
सीसीटीवी के जरिए की होगी मॉनिटरिंग
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए जा रहे है। सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं सोशल साइट्स पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। वही उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह से होली के रंग में भंग डालने का काम किया है लेकिन इस बार कोरोना का कहर कम हुआ है ऐसे में होली का रंग कुछ ज्यादा ही चढ़ने की उम्मीद है।