राज्य में शराबबंदी कानून लागु है। जिसे प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलों का दौरा कर लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं। हालांकि बिहार सरकार को शराबबंदी लागु करने में काफी सफलता मिली है। वहीं शराब के बाद अब ड्रग माफिया (Drug Mafia) पर भी सरकारी एजेंसियों हमला कर रही है।
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने की कारवाई
बिहार को नशामुक्त राज्य बनाने के क्रम में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) बिहार की टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बता दें कि डीआरआई ने पटना में बोलेरो से 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन जब्त कर ली है। अंदाजा लगाया जा रहा कि जब्त की गयी हेरोइन की कीमत लगभग 4 करोड़ 16 लाख रुपए होगी।
4 करोड़ 16 लाख रुपए का हेरोइन
बता दें कि डीआरआई (DRI) ने बताया कि शुक्रवार को विक्रम में एक बोलेरो की जांच करने के दौरान उसमें छिपा कर रखी गई 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन जब्त कर ली गई है। वहीं जब्त हेरोइन की कीमत करीबन 4 करोड़ 16 लाख रुपए मानी जा रही है। डीआरआई के अनुसार हेरोइन की यह खेप झारखंड से पटना आ रही थी। तभी डीआरआई की टीम ने मौके से ड्रग्स का कारोबार करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार कारोबारी ने डीआरआई की टीम को कई अहम जानकारियां दी है।
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
बताया जा रहा कि DRI की टीम ने पटना में शुक्रवार को गुप्त सूचना आधार पर एक बोलेरो गाड़ी से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। जिसे झारखंड के रास्ते पटना लाया जा रहा है। DRI टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी के लोकेशन को ट्रेस किया और पटना के बिक्रम इलाके से बोलेरो को पकड़ लिया। वहीं बोलेरो के डैशबोर्ड में म्यूजिक सिस्टम के अंदर छिपाकर रखी गई हेरोइन को पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया।