बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और राजनीतिक हलचलों ने नया मोड़ ले लिया है। इस सियासी तपिश के बीच आज जदयू प्रदेश कार्यालय से एक नई और महत्वपूर्ण तस्वीर सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। जदयू के प्रदेश कार्यालय में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा तस्वीर prominently लगाई गई है। इस तस्वीर पर नारा लिखा गया है: “महिलाओं की जय जयकार, फिर से एनडीए सरकार।”

इस तस्वीर को चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो यह स्पष्ट संकेत दे रही है कि जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर मजबूती के साथ मैदान में उतरने जा रहा है। ये पोस्टर पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार की दीवारों से लेकर अंदर तक लगाए गए हैं। विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की गई है कि हम एक हैं।
अभिषेक हत्याकांड में पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना.. स्पीडी ट्रायल और SIT जांच की मांग
नीतीश कुमार का भारतीय जनता पार्टी के साथ रिश्ता दो दशकों से बना रहा है, हालांकि बीच में वे करीब तीन साल महागठबंधन (RJD और कांग्रेस के साथ) का हिस्सा भी रहे। लेकिन यह पहली बार है कि जदयू के पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी की तस्वीरों को सार्वजनिक रूप से और पूरे प्रचारात्मक अंदाज़ में जगह दी गई है।