चुनावी वर्ष में डोमिसाइल नीति का मुद्दा गरमा रहा है। बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर आज पटना की सड़कों पर हजारों की संख्या में छात्र उतर आए। इस बड़े छात्र आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता दिलीप कुमार कर रहे हैं, जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक राज्य में डोमिसाइल नीति लागू नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा।
उप मुख्यमंत्री रहते तेजस्वी ने 100 से अधिक प्लॉट पर कब्जा किया..! पूर्व सांसद ने लगा दिए बड़े आरोप
सुबह से ही पटना कॉलेज में छात्रों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। नारेबाजी, पोस्टर और बैनरों के साथ छात्र पटना कॉलेज से मार्च निकालते हुए सड़कों पर उतर आए। “डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं” के नारे पूरे शहर में गूंजते रहे। छात्रों का कहना है कि राज्य में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने वाली डोमिसाइल नीति लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है।

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि हमारी मांग बहुत साफ है- डोमिसाइल नीति लागू करो। यह आंदोलन किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं, बल्कि बिहार के छात्रों के भविष्य की लड़ाई है। दिलीप कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहते हैं। हमें सुना जाए और हमारी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाए।

प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे, हालांकि अब तक किसी प्रकार की हिंसा या टकराव की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले भी 5 जून को छात्रों ने एक बड़ा प्रदर्शन किया था, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। छात्रों का आरोप है कि सरकार केवल वादे कर रही है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा।