जेडीयू कार्यालय में कल एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों साथ दिख रहे थे। पोस्टर में चुनाव को लेकर कई वादे लिखे थे। दोनों नेताओं की साथ में तस्वीर लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की गई कि एनडीए में कोई खटपट नहीं है। इस बीच आज (बुधवार) लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर अपने पोस्ट में नीतीश कुमार और मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे।” तस्वीर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार को डिलीवरी बॉय बनाकर दिखाया गया है।
पटना की सड़कों पर गूंजा ‘डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं’.. छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
एक के बैग में अच्छे दिन
लालू यादव की ओर से शेयर की गई तस्वीर पर लिखा गया है, “झूठे वादों की फ्री डिलीवरी। बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए। एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा, 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है, लेकिन दोनों कह रहे ऑर्डर तो कंफर्म है।”