पटना में रविवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर बुधवार बुलाई गई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक राजद के जंगलराज, भ्रष्टाचार एवं कुशासन को एक बार फिर जनजन तक पहुंचाने के संकल्प लिया गया। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि इस दौरान तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

पहला प्रस्ताव राजनीतिक दिशा और रणनीति को लेकर था, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की भूमिका और एजेंडे को रेखांकित किया गया। दूसरा प्रस्ताव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के रूप में लाया गया और उसे पारित किया गया। बीजेपी ने इसे समाज विशेष और संविधान निर्माता का अपमान बताया।
बिहार की जनता अब जाग चुकी है.. राजनाथ सिंह ने लालू-कांग्रेस पर साधा निशाना
तीसरा और अहम प्रस्ताव ‘विजय संकल्प’ के रूप में पारित किया गया, जिसमें दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का संकल्प लिया गया। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने, मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यों से जवाब देने का आह्वान किया गया।