बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा गाहे बगाहे हो रही है। जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने ने एक बार फिर निशांत कुमार के राजनीति में आने की तरफदारी की है। निशांत को लेकर कहा कि उन्हें पार्टी में आना चाहिए हम लोग मिलकर लाएंगे, अगर वो पार्टी में नहीं आएंगे तो भगदड़ मच जाएगी।

उन्होंने कहा कि निशांत के नहीं आने से कोई राजद में कोई भाजपा में कोई रालोसपा में जितना पार्टी है सब में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि आधे आधे नहीं बल्कि जिसको जहां मौका मिला वहां छलांग लगा कर भाग जायेगा। इसलिए निशांत का आना जरूरी है, उनके आने के बाद ही जदयू बरकरार रहेगी। निशांत कुमार की तारीफ करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि वह भी अपने पिता नीतीश कुमार की तरह बहुत अनुभवी हैं। वह इंजीनियरिंग करके बैठे हैं।
नीतीश कुमार के MLA भी हो गये चुनाव आयोग के खिलाफ.. गोपाल मंडल ने वोटर वेरिफिकेशन पर उठाए सवाल
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि वह गाजा पीते हैं, कहां पीते हैं वह गाजा। किसी ने देखा है। इतना सुन्दर बयान देते हैं, इतना अच्छा बोलते हैं। वहीं नीतीश कुमार को लेकर भी जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार मेंटली डिस्टर्ब नहीं हैं, उन्होंने सिर्फ दांत साफ करवाया है, जिस कारण उनका मुंह उस तरह हिलाने की आदत हो गई है।