जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भोजपुर के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड पर जमकर निशाना साधा। प्रशांत ने दावा किया कि नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने दावा किया कि नवंबर के बाद न तो नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे और न ही JDU नाम की कोई पार्टी बचेगी।

प्रशांत किशोर ने भोजपुर के नारायणपुर और मलौर गांव में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिनमें महिलाओं की भागीदारी रही। प्रशांत ने सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष पर भी तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा, ‘जब कोई कमजोर पड़ता है, तो ताकतवर उस पर कब्जा कर लेता है। ठीक वैसे ही JDU का दफ्तर भी BJP का हो जाएगा, और वहां मोदी की तस्वीरें लगी दिखेंगी। ‘उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और वह भावनाओं के बजाय ठोस मुद्दों पर वोट देगी। जन सुराज का लक्ष्य ऐसी राजनीति लाना है, जहां नीति और नीयत दोनों साफ हों।

मंत्री अशोक चौधरी पर तंज
प्रशांत किशोर ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर तंज कसते हुए कहा, ‘अशोक चौधरी सुप्रीम कोर्ट ही नहीं, द हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत तक जा सकते हैं, लेकिन नवंबर के बाद उनकी हार तय है।’ उन्होंने चौधरी के परिवार की राजनीतिक विविधता पर चुटकी ली और कहा कि उनके बाबूजी कांग्रेस में, खुद JDU में, बेटी लोजपा में और दामाद BJP से जुड़े हैं। प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी के प्रोफेसर बनने पर भी सवाल उठाए, आरोप लगाया कि बिना परीक्षा और इंटरव्यू के वे पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए। उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोग सिस्टम को लूटने में लगे हैं, जनता का भला नहीं करते।’

नोटबंदी के बाद अब ‘वोट बंदी’ कर रहे हैं.. मोदी सरकार पर भड़के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु
वक्फ बोर्ड विवाद पर तेजस्वी को बोला ‘नौटंकीबाज’
वक्फ बोर्ड विवाद पर बोलते हुए प्रशांत ने तेजस्वी यादव के बयानों को ‘नौटंकी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ चिल्लाने से हल नहीं होगा। अगर लोग वाकई इससे प्रभावित हैं, तो उन्हें सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना होगा। तभी केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज एक नई राजनीतिक व्यवस्था लाएगा, जहां भ्रष्टाचार और अव्यवस्था की कोई जगह नहीं होगी। प्रशांत ने जनता से अपील की कि वे मुद्दों के आधार पर वोट दें और बिहार को बदलने में साथ दें।