महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई और बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह के बड़े भाई व छपरा पूर्व विधायक रणधीर सिंह के चाचा और युवराज सुधीर सिंह के पिता दीनानाथ सिंह का निधनं हो जानें के बाद शनिवार की सुबह उनके मशरक बड़हिया टोला आवास से शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । शव यात्रा में परिवार के सभी सदस्यों ने शव यात्रा में कंधा लगाया। वहीं उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में मचा सियासी भूचाल.. विपक्ष ने कहा- यही है ‘गुNDA राज’

आपको बता दें कि हजारीबाग जेल में सजा काटने वक्त छ माह से बीमार दीनानाथ सिंह का एम्स दिल्ली में निधन हो गया। वहीं निधन के बाद शव गांव लाया गया जहां उनके साथ पैरौल पर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी मशरक पहुंचे हैं।

वहीं महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तरैया विधायक जनक सिंह , एमएलसी ई सच्चिदानंद राय, महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ,जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, पूर्व जिला पार्षद मिणा अरुण, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मन्टु, पूर्व उपप्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, सुप्रसिद्ध डॉ सीताराम पांडेय, भाजपा नेता कुमार रजनीश , ठेकेदार युगल सिंह,भुटन सिंह, बिजली ठेकेदार श्री राम सिंह,धनु प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।