बीती रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया गया है, जिसके तुरंत बाद गोपाल खेमका को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। पटना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूतों को एकीकृत किया है।
गोपाल खेमका मर्डर.. डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात, राज्यपाल ने कहा- कठोर कार्रवाई हो
वहीं, इस मामले की जांच के लिए DGP विनय कुमार के निर्देश पर SIT का गठन भी कर दिया गया है। इस सनसनीखेज घटना को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शनिवार को पटना के पुलिस महानिरीक्षक (IG) जितेंद्र राणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान IG और SSP ने स्थानीय अधिकारियों और जांच दल से पूरी जानकारी ली। मौके पर मौजूद मीडिया से बातचीत में पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि “मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। अपराधियों की पहचान की जा रही है और पुलिस की कई टीमें काम में लगी हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”
पुलिस पर देरी के आरोपों पर सफाई
जब पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया कि परिजनों का आरोप है कि पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची, तो SSP ने कहा कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम रवाना कर दी गई। हालांकि यह जांच का विषय हो सकता है कि सूचना और कार्रवाई में कितना अंतर रहा। अगर कहीं कोई चूक पाई जाती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।” इस घटना के बाद से पटना पुलिस शहर भर में सतर्कता बढ़ा रही है। संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्थानीय थानों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।