बिहार के जानेमाने उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में शुक्रवार रात हत्या हुई। उन्हें उनकी अपार्टमेंट के गेट पर ही अपराधी ने गोली मारी। मर्डर का वीडियो भी सामने आया है। गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में विपक्षी नेताओं ने बिहार सरकरा को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जम कर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने इसे जंगल राज बताया है। तो कांग्रेस इसे गुंडाराज बता रही है। अब इसको लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधा है।
गोपाल खेमका हत्याकांड पर तेजस्वी ने उठाए ये सवाल.. परिवार से मिलकर दी सांत्वना
राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है- पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है- भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम।

बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का – जहाँ डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।
गोपाल खेमका हत्याकांड पर बोले प्रशांत किशोर.. लालू और नीतीश राज में कोई फर्क नहीं है
बता दें कि राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात गांधी मैदान थात्रा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने प्रदेश के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात 11 से 12 बजे के बीच में हुई जब खेमका बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। अपार्टमेंट पर पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। शोर सुन कर आस पास के लोग वहां पहुंचे और फिर खेमका को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।