पटना में आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं। यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य को शीघ्र ही चार नई अमृत भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने घोषणा किया कि पटना से दिल्ली के बीच रोजाना अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी जबकि दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
2025 तक गयाजी में एक लाख करोड़ की योजनाओं की होगी शुरुआत : जीतन राम मांझी
वहीं, मालदा से लखनऊ (गोमती नगर) के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन और सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही जोगबनी से दक्षिण भारत (इरोड) तक नई दैनिक ट्रेन की भी घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं शीघ्र स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं, जिनमें शामिल हैं:

- भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन (1,156 करोड़ रुपये, 53 किमी)
- बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण (2,017 करोड़ रुपये, 104 किमी)
- रामपुरहाट-भागलपुर दोहरीकरण (3,000 करोड़ रुपये, 177 किमी)
डिजिटल बुनियादी ढांचे में विस्तार
आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बिहार को दो नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) की सौगात भी दी जा रही है। पटना के पाटलिपुत्र में लगभग ₹53 करोड़ की लागत से नया STPI भवन तैयार है, जिसका उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। वहीं दरभंगा में भी ₹10 करोड़ से अधिक की लागत से STPI बनकर तैयार है।
बताते चलें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बिहार के कई रेलवे स्टेशनों का अचानक निरीक्षण किया। यह दौरा पटना से शुरू होकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों तक पहुंचा। दौरे के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बिहारवासियों के सुगम आवागमन हेतु कई नई ट्रेनों का सौगात दी जा रही है ।