पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को मुख्य शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने देर रात छापेमारी तेज की, जिसके दौरान मलसलामी इलाके में हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (उम्र 29 वर्ष) को ढेर कर दिया गया। राजा पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह इस हत्याकांड में सक्रिय रूप से शामिल था।
मुठभेड़ मंगलवार की तड़के करीब 2:45 बजे पीर दमरिया घाट के पास हुई, जो मलसलामी थाना क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर दूर है। पुलिस के अनुसार, जब टीम ने छापा मारा तो विकास उर्फ राजा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें राजा की मौके पर ही मौत हो गई।
गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल शूटर उमेश यादव गिरफ्तार.. हत्या में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी बरामद
घटनास्थल से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के बाद पटना के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। इस एनकाउंटर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

इससे पहले, सोमवार को पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या के मुख्य शूटर उमेश यादव को मलसलामी इलाके से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उमेश ने हत्या की साजिश में शामिल अन्य लोगों के नाम बताए थे, जिनमें विकास उर्फ राजा का नाम प्रमुख था। उमेश की निशानदेही पर पुलिस ने रातभर कई इलाकों में छापेमारी की।
पुलिस का कहना है कि उमेश यादव और विकास उर्फ राजा समेत कई अन्य अपराधी मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिए थे। मामले की गहन जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।