बिहार में आज भारी प्रदर्शन और हड़ताल का दिन है। INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के खिलाफ राज्यव्यापी बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार द्वारा मांगे गए 11 दस्तावेजों के आधार पर गरीबों और पिछड़े वर्गों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इस बिहार बंद में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पटना आ रहे हैं। उससे पहले बिहार के विभिन्न जिलों में कार्यकर्ता और पार्टी नेता झंडा लेकर सड़कों पर उतर गये हैं।
बिहार बंद में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी.. दिल्ली से पटना रवाना
देखें लाइव तस्वीरें
आरा के सांसद सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में प्रदर्शन
आरा में भी आज चक्का जाम का खासा असर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल, भाकपा माले, कांग्रेस एवं अन्य वाम दलों ने चक्का जाम को लेकर आरा की सड़कों पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। वहीं कई जगहों पर सड़क जाम कर चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नेता और कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने सरकार और चुनाव आयोग से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का मांग किया है और साथ ही साथ आरोप लगाया है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है, ताकि बड़ी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया जाए।

भोजपुर जिले के बिहिया, जगदीशपुर, पिरो सहित कई इलाकों में बिहार बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है। बढ़िया में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को रेलवे ट्रैक पर रोक दिया और सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। काफी मुश्किल के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस को बिहिया से आगे रवाना किया गया। जबकि जगदीशपुर और पीरों में भी बिहार बंद को लेकर दुकानों को बंद कराया गया। आरा शहर में भी बिहार बंद का नेतृत्व आरा के सांसद सुदामा प्रसाद खुद कर रहे थे। इस दौरान सुदामा प्रसाद ने सरकार को आगाह किया है कि मतदाता सूची से जो छेड़छाड़ किया जा रहा है वह संविधान के खिलाफ है इसे तत्काल रोकना होगा। बंदी के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित होने के बाद लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

जहानाबाद में रेल और सड़क परिचालन को रोकने की कोशिश की
बंद के दौरान जहानाबाद में बंद समर्थकों ने सुबह-सुबह एनएच-83 को जाम किया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। बंद समर्थकों ने जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पटना गया पैसेंजर ट्रेन को भी रोककर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रदर्शकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाकर परिचालन को सामान्य कर दिया है। सड़क पर बंद समर्थकों का प्रदर्शन अब भी जारी है।

जहानाबाद के अंबेडकर चौक पर बंद समर्थकों द्वारा पटना-गया NH अम्बेडकर चौक के समीप सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बंद समर्थकों ने बताया कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार में पूर्ण मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है जो गरीब शोषित वंचितों के लिए उचित नहीं है।

मुजफ्फरपुर : रोड पर दरी रखकर सो गए नेता
महागठबंधन द्वारा आज बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनएच- 22 भगवानपुर को पूरी तरह से जाम कर दिया। टायर जलाकर भैंस रखकर रोड पर दरी रखकर सो गए। लोकसभा का चुनाव के आधार पर विधानसभा का चुनाव इस मतपत्र के आधार पर हो निर्वाचन आयोग की मनमानी नहीं चलेगी निर्वाचन आयोग भाजपा का एजेंट है।


हाजीपुर में आगजनी सड़क जाम
वैशाली जिले से तस्वीर सामने आ रही है. जहां राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में तमाम राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना वैशाली मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। टायर जलाकर आगजनी भी की. गांधी सेतुः ब्रिज को राजद विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में किया गया जाम।
बिहार बंद LIVE: INDIA गठबंधन का मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, यातायात ठप

बेतिया में मशाल जुलूस
बेतिया कल रात बिहार बंद को लेकर शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। चुनाव आयोग के पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन ने मशाल जुलूस निकाला और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बेतिया के सोयाबाबू चौक से यह मशाल जुलूस पूरे शहर निकाला गया। महागठबंधन के नेताओं ने बताया की चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।