गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना ब्रिज मंगलवार सुबह टूट गया। हादसे के समय ब्रिज से गाड़ियां गुजर रही थीं। पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गए। एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 को स्थानीय लोगों ने बचाया। इस घटना को लेकर राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने गुजरात के विकास मॉडल पर तंज कसते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
मतदाताओं को गुमराह करने के लिए.. महागठबंधन के Bihar Bandh पर क्या बोले बीजेपी-जेडीयू के नेता
रोहिणी ने अपने एक्स पर लिखा है कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा विकास का गुजरात मॉडल। यही वो मॉडल है, जिसका अनुसरण भाजपा शासित एवं भाजपा गठबंधन की सरकार वाले हरेक राज्य में जम कर हो रहा है। निर्माण के दौरान व् निर्माण के तुरंत बाद संरचनाओं का ढहना, पुल-पुलिया-सड़क-बाँध का बह एवं धंस जाना, इमारतों-हवाई अड्डों की छतों का टपकना और टूट जाना, ये आम सी बातें हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं भाजपा के शासन में लगातार घट रही हैं, मगर देश की मेनस्ट्रीम कहे जाने वाली मीडिया के पास जनसरोकार से जुड़े ऐसे तमाम मुद्दों के लिए समय नहीं और अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए पूर्व के शासनकालों पर झूठा दोष मढ़ने वाली बड़बोले भाजपाईयों के मुँह पर ताला जड़ जाता है।
Bihar Bandh Live.. चुनाव आयोग के खिलाफ एक बस पर सवार हो गये राहुल-तेजस्वी-सहनी और माले नेता
बता दें कि इस पुल को पादरा-गंभीरा पुल के नाम से भी जाना जाता है। इस पुल के ढहने की जानकारी जैसे ही मुजपुर गांव के लोगों को मिली, तो लोग राहत बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद माही नदी में गिरे वाहनों से तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया। हालांकि, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई। बता दें कि घटनास्थल पर प्रशासन की टीम मौजूद है और नदी में गिरे वाहनों को निकालने का काम शुरू हो गया है। साथ ही माही नदी में तैराकों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है।