बिहार में आज भारी प्रदर्शन और हड़ताल का दिन है। INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के खिलाफ राज्यव्यापी बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार द्वारा मांगे गए 11 दस्तावेजों के आधार पर गरीबों और पिछड़े वर्गों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इस बिहार बंद में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हुए।

बिहार विधानसभा के सामने प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पहुंचे। प्रशासन ने हालिया घटना के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें गोपाल खेमका के घर की ओर जाने से मना किया। प्रशासन की सलाह के बाद बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भी यही सुझाव दिया जिसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट की ओर निकल गए।

पटना में राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा में वोट की लूट हुई है। हरियाणा चुनाव में गड़बड़ हुई है। जहां वोट बढ़े वहां बीजेपी जीती। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में गरीबों का वोट काटकर बीजेपी जीती। महाराष्ट्र में सभी नए वोट बीजेपी को मिले। राहुल गांधी ने पटना में कहा कि आपको जो करना है करिए मगर बाद में कानून आप पर लागू होगा। भूलिए मत आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों कानून आपको नहीं छोड़ेगा। आपका काम हिन्दुस्तान के संविधान की रक्षा करने का है। आपका काम बिहार की जनता के दिल के अंदर जो हो उसको पूरा करने का है।
Bihar Bandh Live.. चुनाव आयोग के खिलाफ एक बस पर सवार हो गये राहुल-तेजस्वी-सहनी और माले नेता
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट की चोरी की गई है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लोग इलेक्शन कमिश्नर से जाकर मिले थे। मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगा? और सभी ने कहा कि चुनाव आयुक्त बीजेपी और आरएसएस जैसे बात कर रहे हैं। वो भूल रहे हैं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं वो हिनुदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करना है।
बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी जब संबोधन दे रहे थे तब उनके हाथ में संविधान का किताब नजर आया। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में वोट की चोरी की कोशिश हो रही है। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं बिहार की जनता को कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था। वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पता लग गया कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है इसलिए वो नया बिहार मॉडल लाए हैं। यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है।’