ED raid Bhupesh Baghel: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ चल रहे कथित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। ED के अधिकारियों ने बताया कि नए सबूतों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत यह छापेमारी की गई है।
जांच एजेंसियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में राज्य के खजाने को 2100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आरोप है कि इस रकम को शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों ने हड़प लिया। ED का दावा है कि चैतन्य बघेल इस आपराधिक आय के ‘प्राप्तकर्ता’ होने के संदेह में हैं। इससे पहले मार्च 2024 में भी ED ने चैतन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
छापे के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने लिखा कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।