बिहार में जन सुराज पदयात्रा के जरिए बदलाव की अलख जगा रहे प्रशांत किशोर की तबीयत आज उस समय अचानक बिगड़ गई, जब वे आरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भीषण गर्मी और भारी भीड़भाड़ के बीच मंच पर बोलते-बोलते वे चक्कर खा कर गिर गये और बेहोश हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर आरा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका था। जनसभा स्थल पर भारी भीड़ जुटी थी, और पंडाल में भी पर्याप्त हवा-पानी की व्यवस्था नहीं थी। इस बीच भाषण के दौरान प्रशांत किशोर ने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की और कुछ ही देर में वे मंच पर लड़खड़ाते हुए गिर पड़े।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंच पर मौजूद सहयोगियों और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्हें हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की समस्या हुई है।
बिहार में हर घर को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली, कैबिनेट ने दी सौर ऊर्जा योजना को मंज़ूरी
प्रशांत किशोर की बिगड़ती तबीयत के कारण जनसभा को बीच में ही रोक दिया गया। आयोजकों ने आगामी कुछ कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है और बताया है कि उनकी सेहत में सुधार होने के बाद ही आगे की यात्रा तय की जाएगी।