Chirag Paswan On Crime: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है और सरकार को इसकी जवाबदेही तय करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। चिराग ने कहा, “लड़कियों का अपहरण हो रहा है, लेकिन सरकार सिर्फ छोटे अधिकारियों को निलंबित कर कार्रवाई की खानापूर्ति कर रही है। इससे काम नहीं चलेगा, सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे।
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर चिराग पासवान ने कहा, “प्रधानमंत्री जब सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं। वे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो ये सभी जानते हैं कि ये राज्य सरकार का विषय है, ऐसे में प्रधानमंत्री को चिंता नहीं है यह कहना जायज नहीं है। जिस तरीके से हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिस तरीके से पारस अस्पताल में घुसकर हत्या की गई इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता है। हकीकत ये है कि एक भी घटना होती है तो प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी। ADG इस प्रकार की बात कतई नहीं कह सकते हैं कि बरसात से पहले इस प्रकार की घटनाएं होती हैं। आप अन्नदाता पर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं?… राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार की जनता में सुरक्षा का भाव आए।”
Patna Gangster Murder: Paras Hospital में गोली मारकर हत्या, कोलकाता के फ्लैट से गिरफ्तार हुए शूटर
कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजगार मेले पर तंज कसते हुए चिराग ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा, “कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन में है, वो पहले नौकरी के बदले जमीन लिखवा रही थी। पहले तय करें कि नौकरी देंगे या जमीन लेंगे।
Congress Maha-Rojgar Mela Patna.. कन्हैया कुमार ने कहा- BJP-JDU सरकार ने युवाओं को नहीं दी नौकरी
वहीं बिहार में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर भी चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष का आरोप है कि वोटर रिवीजन के बहाने गरीबों के वोट काटे जा रहे हैं। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है। किसी का भी नाम नहीं काटा जा रहा है। इससे पहले भी एनआरसी को लेकर विपक्ष मुसलमानों में भ्रम फैला चुका है। लेकिन क्या अब तक किसी मुसलमान की नागरिकता छिनी गई है।