ADG Kundan Krishnan Statement: बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन ने किसानों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर अब माफी मांग ली है। उन्होंने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर सफाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और अगर उनके कथनों से किसान भाइयों की भावना आहत हुई हो, तो वह क्षमा प्रार्थी हैं।
एडीजी के माफीनामा वाला वीडियो पटना पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है, जिसमें कुंदन कृष्णन ने स्पष्ट किया कि वह स्वयं किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वीडियो में कुंदन कृष्णन ने कहा कि जो बातें सामने आई हैं, उन्हें तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। मेरा भी संबंध एक किसान परिवार से है। अगर मेरे बयान से किसी किसान भाई को दुख पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
विवाद कैसे शुरू हुआ?
दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध पर किये जा रहे एक प्रेस कांफ्रेंस में एडीजी कुंदन कृष्णन मीडिया से अपराध बढ़ने का कारण बता रहे थे, जिसमें कथित रूप से किसानों के प्रति आपत्तिजनक या उपेक्षापूर्ण भाषा का प्रयोग किया गया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद किसान संगठनों और विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया था। कई किसान संगठनों ने बयान को अपमानजनक बताते हुए सरकारी माफी और कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई थी।