घटना बेतिया (Bettiah) जिले की है जहां तीन लड़का और दो लड़की आपत्तिजनक हालत में पाए गए। वहीं बेतिया महिला थाना से महज 50 गज की दूरी पर एक इलाहाबाद बैंक है। उस बैंक के ठीक ऊपर बिरयानी हाउस फैमिली रेस्टोरेंट है जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लड़कों के साथ दो लड़कीयों को संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया।
नगर थाना की बड़ी कार्यवाही
बता दें कि वेश्यावृति मामले में नगर थाना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया। वहीं सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना एवं महिला थाने की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अब भी इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामला का खुलासा किया जाएगा।