जहानाबाद ज़िले के प्रसिद्ध वाणावर मंदिर में बुधवार को उस समय हलचल मच गई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला अचानक वहां पहुंच गया। बिना किसी पूर्व सूचना के हुए इस दौरे ने प्रशासन को भी चौंका दिया, लेकिन मुख्यमंत्री ने न केवल मंदिर का निरीक्षण किया, बल्कि वहां चल रहे विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का जायज़ा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

उन्होंने मंदिर के आस-पास पर्यटन को बढ़ावा देने और धार्मिक स्थलों के समग्र विकास पर ज़ोर देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान.. जन सुराज की सरकार बनी तो 7 दिन में जेल जाएंगे ये सभी नेता
मौके पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मंदिर परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी बात रखी। लोगों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी और राज्य सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास करेगी।