Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर ओपी के बहादुरपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब प्रसिद्ध मठ के महंत रामबाबू सिंह की हत्या की खबर फैली। अहले सुबह ग्रामीणों ने मंदिर से कुछ दूरी पर महंत का शव देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। शव पर गंभीर जख्मों के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि उनकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों में इस जघन्य हत्या को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलने पर अडिशनल एसपी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या के कारण और हत्यारों की पहचान में मदद मिल सके। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

बताते चलें कि मृतक महंत रामबाबू सिंह लंबे समय से मठ से जुड़े हुए थे और ग्रामीणों के बीच उनकी प्रतिष्ठा थी। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या अन्य कोई कारण है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।