Bihar SIR: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान एक बार फिर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आगामी 8 अगस्त को सीतामढ़ी में होने वाले माता सीता मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को रामराज्य की स्थापना की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया और आम जनता से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील की। गिरिराज सिंह ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से की और गृहमंत्री अमित शाह को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जैसा करार दिया। उन्होंने कहा, “लाखों अर्चनों के बावजूद राम और सीता मंदिर निर्माण का सौभाग्य किसी को नहीं मिला, लेकिन यह कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया।”
तेजस्वी यादव पर निजी हमला
अपने संबोधन में गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि कल उनके द्वारा खेली गई गंदी और झूठी राजनीति सबके सामने आ चुकी है। अगर उनकी पत्नी ईसाई थीं तो नाम बदलने की क्या जरूरत थी? यह देश सबको स्वीकार करता है। जब सोनिया गांधी को स्वीकार किया गया, तो तेजस्वी की पत्नी को भी देश की बेटी माना जाएगा।
SIR मुद्दे पर राहुल और तेजस्वी को घेरा
SIR मुद्दे पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में “आतंकवादियों की सरकार” नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने कहा, SIR के नाम पर दो युवराज राजनीति कर रहे हैं – एक तेजस्वी यादव और दूसरा राहुल गांधी। दोनों बॉस बने हुए हैं, और गंदी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष को इस बात से दिक्कत है कि बांग्लादेशियों और फर्जी वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। “ये लोग विदेशी घुसपैठियों को लेकर हंगामा मचा रहे हैं, जबकि यह राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय है।”
सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
गिरिराज सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर, देश की अर्थव्यवस्था, और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में एनडीए सरकार की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाया है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे आने वाले चुनावों में फिर एक बार राष्ट्रवादी ताकतों को समर्थन दें।