Bihar News: चुनाव साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने एक और बड़ी घोषणा की है। चुनावी वर्ष में डोमिसाइल नीति को लेकर बिहार में माहौल गरमा गया है। नीतीश कुमार ने अब युवाओं को को लेकर बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने सोमवार को X पर लिखा- ‘नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।
बिहार से दिल्ली तक SIR पर हंगामा.. 7 अगस्त को INDI गठबंधन करेगी मीटिंग
डोमिसाइल नीति के तहत केवल बिहार के स्थायी निवासियों को ही शिक्षक बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी। यानी अब राज्य के बाहर के उम्मीदवारों की तुलना में बिहार के युवाओं को ज्यादा वरीयता मिलेगी। इस नीति को लागू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जिसे अब नीतीश सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है।