Bihar SIR: बिहार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य पूरा हो चुका है और अब दावा-आपत्ति का दौर जारी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची में सामने आ रही अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए अपनी पार्टी नेताओं को खास जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने पार्टी के विधायकों, जिलाध्यक्षों और प्रधान महासचिवों के साथ बड़ी बैठक की, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से सभी को संबोधित किया। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से जुड़े जो आंकड़े आए हैं, उनमें कई गंभीर गड़बड़ियां पाई गई हैं।
तेजस्वी का टास्क
तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाएं। उन्होंने बताया कि कई वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, जबकि कुछ मृतकों के नाम अब भी सूची में दर्ज हैं। इतना ही नहीं, कई मतदाताओं के पते तक गलत दर्ज हैं। तेजस्वी ने कहा, “हर नेता यह सुनिश्चित करे कि जिनके नाम कटे हैं, उन्हें दोबारा जोड़ा जाए। मतदाताओं को जानकारी दी जाए कि एसआईआर के बाद उनकी स्थिति क्या है।” उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और हर स्तर पर मतदाता सूची में हुई अनियमितताओं को उजागर कर सुधार करवाया जाए।
राहुल गांधी के घर INDI गठबंधन की डिनर मीटिंग.. SIR और ‘वोट चोरी’ को लेकर नेताओं ने रखी अपनी बात
बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने SIR के बाद दावा-आपत्ति को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की है। इसी प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में सुधार का मौका दिया जा रहा है, जिसका उपयोग करने के लिए तेजस्वी यादव अब सक्रिय रूप से मैदान में उतर चुके हैं। राजद अब इस मुद्दे को लेकर न सिर्फ प्रशासन पर नजर बनाए हुए है, बल्कि बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर चुका है। आने वाले चुनावों से पहले यह अभियान पार्टी की रणनीति में अहम भूमिका निभा सकता है।






















