आज रक्षाबंधन के पर्व पर लालू परिवार में दो भाइयों के बीच की दूरी साफ़ देखने को मिली। एक ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को जहां उनकी बहनों ने राखी और बधाई सन्देश भेजा वहीं तेज प्रताप यादव से सभी बहनों ने किनारा कर लिया है। तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव फोटो वायरल प्रकरण के बाद परिवार और पार्टी से निष्कासित हुए तेज प्रताप यादव अलग थलग पड़ गये हैं। आज रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्यौहार पर भी वह अकेले हैं।
रक्षाबंधन पर नीतीश कुमार ने दी बधाई.. पेड़ों को बांधी राखी, दिया खास संदेश
ऐसे में वह अपनी ममेरी बहन पिंकी कुमारी के पास चले गये। जहां उन्होंने अपनी बहन से राखी बंधवाई। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर इसकी तस्वीर साझा की है और लिखा है कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी। मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार।
वहीं रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि हर अच्छे-बुरे वक़्त में हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। इस राखी पर, मैं वादा करती हूँ कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगी। रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ भाई।
इससे पहले रक्षाबंधन पर बिहार की बहनों को पत्र लिख RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने नाम एक राखी बांधने और एक वोट देने का आग्रह किया है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि मैं आप सभी का भाई होने के नाते आज आपसे कुछ महत्वपूर्ण बात करने आया हूं।… मेरा अनुरोध है कि अपने-अपने भाइयों के राखी बांधने के बाद आप एक राखी और बांधे अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की।






















