बिहार SIR और चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों के साथ विपक्षी दलों का हमला जारी है। सोमवार (11 अगस्त) को विपक्षी दलों ने दिल्ली में संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकालने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत, अखिलेश यादव और मनोज झा समेत अन्य सांसदों को हिरासत में ले लिया। सभी सांसदों को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया और कुछ देर बाद उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया।

मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल केसांसदों ने आज तमाम विपक्षी दलों के सांसदों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए लोकतंत्र विरोधी चुनाव आयोग के तथाकथित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पुरजोर विरोध किया और सदन से मार्च करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी। इसमें मनोज झा और संजय यादव समेत कई सांसद शामिल रहे।
INDI Alliance Sansad March: खरगे, राहुल और प्रियंका गांधी सहित कई विपक्ष के नेता हिरासत में..
राजद ने ट्वीट कर बताया कि लोकतंत्र विरोधी हो चुकी चुनाव आयोग के बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बहाने ग़रीब, वंचित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्गों के मताधिकार से खिलवाड़ के षड्यंत्र के विरुद्ध आज राष्ट्रीय जनता दल समेत इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के सदस्यों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च करने के दौरान अपनी गिरफ्तारी दी और देशवासियों के समक्ष ग़रीब मतदाता विरोधी भाजपा की चाल को उजागर किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है? इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे। हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं। ऐसा कैसे संभव है?”
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “भारत के लोकतंत्र की हालत देखिए। 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते थे। चुनाव आयोग ने मना कर दिया कि 300 सांसद नहीं आ सकते हैं। ये लोग डरते हैं। यह लड़ाई राजनीति से आगे निकल गई है। यह लड़ाई देश की आत्मा के लिए है।






















