बिहार में इन दिनों मॉनसून की गति काफी धीमी हो गई है। पिछले कई दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है। शनिवार को औरंगाबाद में हल्की फुहारों को छोड़ दें तो बाकी जिलों में आसमान साफ रहा। राजधानी पटना समेत अधिकतर जिलों में तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहे। तीन दिनों में पटना का तापमान करीब 8 डिग्री तक बढ़ चुका है।
रविवार को भी राहत की उम्मीद कम
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। राज्य के 22 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, वह भी बहुत कम।
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के सामने जोड़ लिए हाथ.. कहा- NDA में रहकर ही भविष्य तलाशिए
तापमान में लगातार इजाफा
आईएमडी की रिपोर्ट बताती है कि बीते दिनों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। 13 अगस्त को पटना का अधिकतम तापमान 27.7°C था, जो 16 अगस्त को 34.5°C तक पहुंच गया। अन्य जिलों में भी पारा तेजी से चढ़ रहा है। अनुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान में और 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है।
20 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 अगस्त के बाद से राज्य में मानसून दोबारा सक्रिय होगा। इस दौरान अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इससे उमस और गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना हो जाएगा।






















