SIR के खिलाफ बिहार में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू हो गई है। सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में जनसभा हो रही है। इसमें लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी सासाराम में मंच पर पहुंचे, वोट अधिकार यात्रा में महागठबंधन की राजद और लेफ्ट के भी नेता पहुंचे हैं। लालू यादव ने मंच से बैठ कर ही बोलना शुरू किया।
‘वोटर अधिकार यात्रा’ में गरजे खरगे- मोदी वोट चोर है.. लालू को गरीबों का मसीहा बताया
लालू यादव ने कहा कि चोरों को हटाइए और बीजेपी को भगाइए। राष्ट्रीय एकता पार्टी है जो हमलोगों का उसको जिताइए। किसी भी कीमत पर चोरी करने वाली भाजपा को आने नहीं देना है। सबलोग एक हो जाइए। एक होकर के राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी मिल के एकजुट होके, खरगे जी सबलोग मिलके इसको उखाड़ के फेंकिए। लोकतंत्र को मजबूत होने दीजिए। लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चलल। सभा के अंत में जिन वोटरों का नाम काटा गया, उनको मंच पर बुलाया गया, राहुल गांधी सबसे मिले। महागठबंधन ने नारा लगाया- वोट चोर गद्दी छोड़






















