सासाराम में महागठबंधन की वोट अधिकार रैली के बाद जब रोड शो निकला तो नजारा काफी अलग और रोमांचक दिखा। इस दौरान ओपन जीप की स्टीयरिंग खुद राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने थाम ली। जीप में उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजेश राम मौजूद रहे।

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
रैली के बाद जब रोड शो शुरू हुआ तो सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह महागठबंधन समर्थकों ने फूल बरसाकर नेताओं का स्वागत किया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे।
चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार की स्क्रिप्ट पढ़ी है.. राजद-कांग्रेस ने ECI पर साधा निशाना

तेजस्वी ने दिखाई दोस्ताना केमिस्ट्री
रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा जीप की स्टीयरिंग थामने और राहुल गांधी के साथ सहज अंदाज में मौजूद रहने को कार्यकर्ता महागठबंधन की एकजुटता का संदेश मान रहे हैं। सासाराम से शुरू हुई वोट अधिकार यात्रा के पहले दिन ही इस रोड शो ने महागठबंधन की ताकत का सार्वजनिक प्रदर्शन किया। नेताओं के साथ-साथ सड़क किनारे खड़े आम लोग भी लगातार नारेबाजी करते रहे और इस यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।






















