प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गया पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए अब तक 3 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि दी है। नित्यानंद राय ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार में बाढ़ प्रबंधन, पुनौरधाम, गया कॉरिडोर सहित कई विकास परियोजनाओं पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काम जमीनी स्तर पर दिख रहा है।
बेरोजगारी और पलायन पर बयान
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं का पलायन पहले की तुलना में घटा है। मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार मिला है, मुद्रा लोन योजना से लाखों युवाओं को लाभ पहुंचा है। इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग, सड़क निर्माण, बिजली, अस्पताल और MSME सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बने हैं। छोटे व्यापार और दुकानों के लिए सरकार ने कई पहलें की हैं। नित्यानंद राय ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार से भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म कर विकास की नई इबारत लिखी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।
कन्हैया कुमार ने कहा- SIR में भारी पैमाने पर धांधली.. चुनाव आयोग बुरी तरह फंस गया है
कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची की पुनः जांच पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चोरी-छिपे फर्जी मतदाता बनवाए थे, केवल उनके नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह घुसपैठियों – रोहिंग्या और बांग्लादेशियों – को वोटर सूची में शामिल कर बिहार के युवाओं का हक मारती रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि उनके शासनकाल में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, दूध और वर्दी घोटाला जैसी घटनाओं ने बिहार की छवि को धूमिल किया। उस दौर में अपहरण उद्योग बन गया था और अपराधियों को मंत्री आवास में शरण दी जाती थी।
एनडीए की समीक्षा बैठक
वहीं सम्राट चौधरी ने गया में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं, बिहार सरकार के मंत्री श्री संतोष सुमन समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया में 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
INDIA Bloc Vs ECI: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के जवाब पर विपक्ष का पलटवार
सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस ने देश में इमरजेंसी लगाई हो और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर उनके साथ जुल्म किया हो उस पार्टी के मुंह से जननायक ठीक लगता है क्या? गांधी परिवार और लालू परिवार ने बिहार लूटने का काम किया, जबकि नीतीश कुमार ने राज्य को संवारा है। उन्होंने ने कहा-लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी जबकि नीतीश कुमार ने 2005- 20 तक 7.5 लाख लोगों को नौकरी दी , 2020-25 तक पचास लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिया और 2025- 30 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगेl





















