कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के लोग आज भी भाजपा को सीधे नेतृत्व नहीं देना देना चाहते, इसलिए वह चोर दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है। कन्हैया कुमार ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और उस पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग कहता है कि ना कोई पक्ष है न विपक्ष है, सब समकक्ष है जबकि आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए।’ कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि ‘वोट अधिकार यात्रा’ कोई चुनावी यात्रा नहीं है, लेकिन इसका जमीन पर असर होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
उनके अनुसार, बिहार में करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन सरकार बना सकता है और यह धारणा सही नहीं है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि वह अकेले सरकार नहीं बना सकती, इसलिए नीतीश कुमार को साथ लिए हुए है, जबकि कभी गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं।






















