मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा निवासी अजीत कुमार की पत्नी चंचल कुमारी ने मंगलवार को SKMCH के प्रसव वार्ड में बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों और नर्सों ने परिवार को बताया कि बेटा हुआ है और नवजात को दिखाया भी गया। इसी खुशी में परिजनों ने अस्पताल स्टाफ और नर्सों को 2000 रुपये ‘नेग’ के रूप में दिए। लेकिन मामला तब पलट गया जब जच्चा-बच्चा को घर लाया गया। वहां परिजनों ने देखा कि नवजात बच्चा लड़का नहीं बल्कि लड़की है। यह देखकर परिवार के लोग दंग रह गए और उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों का कहना है कि जिस वार्ड में प्रसव हुआ, उसी समय कई और बच्चों का जन्म हुआ था, जिनमें लड़कियां भी थीं। इसी दौरान गड़बड़ी हुई और उनके बच्चे की अदला-बदली कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि यह लापरवाही नहीं, बल्कि संदेहास्पद मामला है।
शिकायत मिलते ही नगर SDPO-2 विनीता सिन्हा खुद SKMCH पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। साथ ही CCTV फुटेज और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि नर्सों और स्टाफ ने पहले ही नेग की मांग की थी और बेटे की खुशखबरी सुनाकर परिवार से पैसे भी लिए। अब जब मामला उल्टा निकला तो पूरे परिवार में गुस्सा और आक्रोश है।






















