बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) गुरुवार को एक बार फिर शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू हुई। इस यात्रा की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने किया। अब यह यात्रा लखीसराय पहुंच चुकी है। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी लखीसराय समाहरणालय स्थित गांधी मैदान पहुंचे।
कन्हैया कुमार और संजय यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- वोट ही नहीं चुनाव आयोग भी चोरी हो गया
तेजस्वी यादव पहले से मौजूद हैं। राहुल औऱ तेजस्वी की शहर में रोड शो शुरू हो गई है। राहुल तेजस्वी के साथ मुकेश सहनी और महागठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। रोड शो से पहले ही काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद हैं। राहुल गांधी एवं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लखीसराय आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।






















