PM Modi Bihar Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में सभा स्थल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ वे खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। यहां से पीएम ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वालीं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति से जुड़ीं योजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सफ्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को रवाना किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण और शहरी के लगभग 16 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया। इनमें से कुछ लाभार्थियों को पीएम ने प्रतीकात्मक रूप से नए घर की चाबियां मंच से सौंपी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में गया का नाम गयाजी करने पर बिहार सरकार का अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि गयाजी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। गयाजी में एक ही दिन में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। इनसे उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता का सेवक बन कर यह काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती है। जैसे गरीब को पक्का घर देना। उन्हें अच्छा इलाज की सुविधा देना। मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए। गयाजी जिले में भी 2 लाख से अधिक आवास दिए गए।






















