Patna Police Transfer: बिहार की राजधानी पटना में त्योहारों के मौसम और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को और सख्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को एसएसपी कार्यालय द्वारा कई थानों में नए थानाध्यक्ष और प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। यह फेरबदल न केवल अपराध नियंत्रण को लेकर बल्कि पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।
Bihar SIR: पाकिस्तानी महिला का नाम बिहार की मतदाता सूची में.. गृह मंत्रालय जांच में खुलासा
पिछले कुछ महीनों से पटना में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। भीड़-भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति और कार्रवाई पर सवाल उठते रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में गांधी मैदान, खाजेकला, पाटलिपुत्र और दानापुर जैसे प्रमुख इलाकों में नए और अनुभवी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके और लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।

जारी आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर अमित कुमार को गौरीचक, अफसर हुसैन को खाजेकला, अखिलेश कुमार मिश्रा को गांधी मैदान और अतुलेश कुमार सिंह को पाटलिपुत्र थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, विपिन कुमार को आंचल पुलिस निरीक्षक, बिहटा और प्रभात रंजन सक्सेना को पटना पुलिस केंद्र भेजा गया है। इस पुनर्गठन से पुलिस महकमे में नई ऊर्जा और सक्रियता आने की उम्मीद जताई जा रही है।
सब-इंस्पेक्टर स्तर पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। अनिरुद्ध कुमार को खुशरूपुर, अनिल कुमार को बेलछी, रविरंजन चौहान को भदौर, नवनीत राय को पंडारक, जगदीश राणा को नेउरा, बिट्टू कुमार को रानी तालाब, सीटू कुमारी को पत्रकार नगर और मधुसूदन कुमार को घोसवरी थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, मुगलपुरा टीओपी का प्रभार निशा कुमारी और मरीन ड्राइव टीओपी का प्रभार रोशन कुमार को दिया गया है।






















