बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज स्टार्टअप समिट 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में उनके साथ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से अपील कर रहे हैं कि यदि कोई व्यक्ति एक मिनट के लिए भी जेल गया हो तो उसका तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार खो देते हैं।केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के राहुल गांधी पर दिए बयान का समर्थन करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिल्कुल सही कहा गया है, यह लोग राष्ट्रद्रोही हैं और राष्ट्र को तोड़ने का काम कर रहे हैं। राजनीति में रहने वालों को देश बनाने का काम करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस और उसके नेता लगातार देश की एकता को कमजोर करने की साजिश रचते हैं।






















