Khagaria Bribery Case: बिहार में लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खगड़िया जिले से आई ताज़ा खबर में निगरानी विभाग की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। यह कार्रवाई न सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है बल्कि उन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी बड़ा संदेश है, जो आम जनता के अधिकारों के साथ सौदेबाजी करते हैं।
Corruption in Bihar: घूसखोर उद्योग मित्र रंगे हाथ गिरफ्तार.. मधुबनी में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, अलौली अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने शिकायतकर्ता गुड्डू कुमार से उनकी जमीन के दाखिल-खारिज के मामले में मोटी रकम की मांग की। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह ने शुरुआत में इस काम के लिए पूरे 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। लंबी सौदेबाजी के बाद रिश्वत की रकम घटकर 20 हजार रुपए पर तय हुई।
Arrah News: भोजपुर में निगरानी के हत्थे चढ़ा BEO.. एक लाख घूस लेते विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा
परिवादी गुड्डू कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य इकट्ठा कर मामले की पुष्टि की और फिर जाल बिछाया। पहले रिश्वत की डीलिंग खगड़िया महिला थाना के पास एक चाय दुकान पर तय हुई थी, लेकिन बाद में जगह बदलकर हेलना पुल (छेमा रोड) के पास कर दी गई। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिश्वत की रकम लेने की जल्दबाजी में आरोपी कर्मचारी के हाथ से कुछ नोट जमीन पर गिर गए थे, जिन्हें निगरानी विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। इसके बाद सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पटना ले जाया गया, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।






















