मोतिहारी पुलिस ने नेपाल के रास्ते बिहार में तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों के प्रवेश की खबर के बाद जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। एसपी ने बताया कि तीनों संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर जारी कर दी गई है और प्रत्येक पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

यदि ये आतंकी कहीं नजर आते हैं तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना, डायल 112 या स्वयं पुलिस अधीक्षक को दी जा सकती है। इसके लिए उन्होंने मोबाइल और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किए हैं – 9031827100- 9431822988
NDA सम्मेलन में बड़ा हंगामा.. बक्सर में बड़े नेताओं के सामने ही भिड़ गए कार्यकर्ता, रोकना पड़ा भाषण
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी
नेपाल से आतंकी घुसपैठ की खबर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी गई है। मोतिहारी पुलिस, एसएसबी और अन्य एजेंसियां सीमा पर तैनात हैं। सूत्रों के अनुसार, 15 अगस्त के आसपास आतंकियों के नेपाल से बिहार में प्रवेश करने की आशंका जताई गई थी। रक्सौल कस्टम के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की गई, हालांकि अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। इस बीच, एसटीएफ पटना की टीम भी रक्सौल पहुंचकर जांच में जुट गई है।
वोटर अधिकार यात्रा पर भी अलर्ट
इधर, मोतिहारी में आज लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा भी पहुंची है। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। पूरे जिले में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।






















