दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में धमाकेदार पारियों का सिलसिला जारी है. इस बार सुर्खियों में रहे बिहार के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन, जिन्होंने न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली कि पूरा मैदान गूंज उठा. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए सार्थक ने मात्र 58 गेंदों में शतक ठोक दिया. उनकी इस पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे
आज से नालंदा में होगा हीरो एशिया हॉकी चैम्पियनशिप का आगाज़
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर सार्थक रंजन और अर्नव ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद टीम का संतुलन खो गया और सभी ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, लेकिन सार्थक ने एक छोर पर डटे रहकर लगातार रन बरसाए. अर्धशतक तक पहुंचने के बाद तो उन्होंने रनों की रफ्तार और तेज कर दी. आखिरकार 58 गेंदों में शतक पूरा कर उन्होंने टीम का स्कोर मजबूत तक पहुंचा दिया.
सार्थक रंजन इस सीजन में लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऑक्शन में उन्हें 12 लाख रुपये से ज्यादा में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने खरीदाकर अपनी टीम में शामिल किया था. अब तक खेले गए 8 मैचों में वह कुल 349 रन बना चुके हैं, जो उनकी स्थिरता और क्लास को दर्शाता है.सार्थक के शानदार शतक की बदौलत नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बना दिए थे. न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ यह स्कोर पूरी तरह चुनौतीपूर्ण साबित हुआ.
दिल्ली प्रीमियर लीग से कई खिलाड़ियों को पहले भी सीधे IPL में मौका मिल चुका है. ऐसे में सार्थक रंजन के इस प्रदर्शन ने आईपीएल में उनकी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सार्थक का बल्ला इसी तरह चलता रहा तो बहुत जल्द वे आईपीएल के मैदान में भी नजर आ सकते हैं.





















